कटिहार में छठ महापर्व पर टला बड़ा हादसा, घाट के पास आतिशबाजी से लगी आग

IMG 6873 jpeg

शुक्रवार की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोग घाट पर पहुंचे, जहां आतिशबाजी से जलावन के बड़े ढेर में आग लग गई. इस वजह से सड़क किनारे पार्क किए गए वाहन भी आग की चपेट में आने लगे. आनन-फानन में मौके पर फायर बिग्रेड और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

आतिशबाजी से हुआ हादसा: दरअसल, पूरा मामला जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 रामपुर ग्वालटोली का है. जहां छठ घाट के पास कुछ बच्चे आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पटाखे की चिंगारी पास के जलावन के ढेर में चली गई. देखते ही देखते कुछ मिनटों में यह जलावन का ढेर धूं-धूंकर जल उठा. आग की लपटे काफी बड़े भूभाग में फैलने लगी.

समय रहते आग पर पाया गया काबू: आग की लपटें दूसरे इलाकों तक फैलने लगी. जिसे देख आसपास के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े. उधर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. स्थानीय ग्रामीण गोपाल यादव ने बताया कि आग जब तक फैलती उस पर काबू पा लिया गया. इस आग की लपटों से पार्किंग में लगे वाहनों को जलने से बचाया गया.

“घाट के पास बच्चों के द्वारा आतिशबाजी करने से जलावन के बड़े ढेर में आग लग गई थी. समय रहते आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है.”– गोपाल यादव, स्थानीय