कटिहार में राज्य खाद्य निगम के एजीएम को गोली मारने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

GridArt 20230610 170714718

कटिहार में राज्य खाद्य निगम के एजीएम ज्योति शंकर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कल देर शाम राज्य खाद्य निगम के एजीएम ज्योति प्रकाश को ट्रक ड्राइवर शिवा और उनके साथी ने मिलकर गोली मार दिया था। प्रारंभिक जांच में खराब चावल एजीएम द्वारा रिजेक्ट करने के आरोप में गोली मारने के बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य एंग्ल पर भी जांच कर रही है।

बताते चलें की बिहार के कटिहार जिले में राज्य खाद्य निगम के AGM को गोली मार दी गई। नगर थाना क्षेत्र के गरेड़ी टोला में रविवार शाम छह बजे बाइक सवार बदमाश ने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के एजीएम ज्योति शंकर को गोली मार दी। पटना के बोरिंग रोड निवासी एजीएम की कमर और पेट के बीच में गोली लगी है।

गोली लगने से एजीएम गंभीर रूप से जख्मी होकर बाइक से गिर गए। इसके बाद घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पहले सदर अस्पताल, फिर केएमसीएच और उसके बाद पूर्णिया के निजी अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया है। वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Recent Posts