कड़कड़ाती ठंढ़ में पटना डीएम निकले रोड पर,जरूरतमंद के बीच किया कंबल वितरण

IMG 7630 jpeg

घने कोहरे की वजह से ठंढ का असर ज्यादा महसूस हो रहा है.राजधानी पटना समेत की जिलों में कोहरे की वजह से धूप का दर्शन नहीं हो रहा है.

इस बीच ठंढ को देखते हुए पटना ज़िलाधिकारी चन्द्रशेखर कमार सिंह ने रात्रि में शहर का भ्रमण किया और जरूरतमंद लोगों के लिए कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु अलाव एवं रैन बसेरा की व्यवस्था का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण भी किया और सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा किये गये इंतजाम को लेकर लोगों से फ़ीडबैक प्राप्त किया गया.