एक तरफ जहां सर्दी से लोग घरों में है कैद वही युवा देशभक्ति की जज्बा लेकर सैनडिस में कर रहे डिफेंस की तैयारी। भागलपुर सिल्क सिटी में सर्दी लोगों को सता रही है। ऐसे मे लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन भागलपुर के जांबाज युवा दिल में देश सेवा की भवाना लिए घर से बाहर निकल कर मैदान पहुंच रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं। सभी जांबाज बेटों की बस एक ही चाहत है बदन पर वर्दी पहनकर देश की सेवा करना।शहर के सेंडीस कंपाउंड मैदान में डिफेन्स की तैयारी कर रहे युवा।
कड़ाके की ठंड के बीच देशभक्ति का जज्बा लेकर डिफेंस की तैयारी कर रहे भागलपुर के युवा


Related Post
Recent Posts