विदेश मंत्रालय ने कहा कि कतर की जेल में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को अपील अदालत के फैसले के खिलाफ कतर के शीर्ष न्यायालय में अपील दायर करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि मंत्रालय इन भारतीयों के परिवार और कानूनी टीम के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई का फैसला कानूनी टीम को करना है।
श्री जयसवाल ने कहा कि पिछले महीने, कतर में अपील अदालत ने भारतीयों को दी गई मौत की सजा को कम करके उन्हें अलग-अलग अवधि के लिए जेल की सजा सुनाई थी।
उधर, विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया है कि लाल सागर में उभरती स्थिति पर भारत, लगातार नजर रख रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय नौसेना के जहाज इलाके में गश्त कर रहे हैं। श्री जयसवाल ने नौवहन सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।