कपड़ा दुकानदार की हत्या के खिलाफ एनएच-31 जाम, गुस्साएं लोगों ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

e05b5b00 856c 4d5c 9a87 5e51de5e7d13

बेगूसराय में कपड़ा दुकानदार की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को ट्रैफिक चौक के पास जाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच जाम में फंसे लोग परेशान दिखे। जाम के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वही गुस्साएं लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। एनएच-31 पर भीषण जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी भास्कर रंजन, सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया। जिसके बाद एनएच-31 पर आवागमन शुरू हुआ।

बता दें कि मंगलवार की शाम कपड़ा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर वार्ड 38 निवासी स्वर्गीय ओमप्रकाश दास के 32 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार दास के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि मृतक राजौरा में कपड़ा दुकान चलाता था।

दुकान बंद करके घर अशोक नगर पोखरिया लौट रहा था। तभी पीछा कर रहे अपराधियों ने आयुर्वेदिक कॉलेज के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना से गु्स्साएं भारी संख्या में  लोग सड़क पर उतर गये और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने की मांग पुलिस से करने लगे।