कमजोरी के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

Share market

घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। पहले आधे घंटे के कारोबार में बिकवाली का दबाव बना रहा। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया। खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी देर में ही शेयर बाजार ने हरे निशान में अपनी जगह बना ली। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत और निफ्टी 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स 80,514.25 अंक के स्तर पर खुला

बीएसई का सेंसेक्स आज 202.30 अंक की कमजोरी के साथ 80,514.25 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक गिर कर 80,390.37 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से कुछ ही देर में ये सूचकांक रिकवरी करके हरे निशान में पहुंचने में सफल रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 142.07 अंक की मजबूती के साथ 80,858.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में 24,543.80 के स्तर से कारोबार की शुरुआत

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 69.20 अंक टूट कर 24,543.80 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक गिर कर 24,515.10 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद लिवालों ने खरीदारी शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी देर में ही यह सूचकांक निचले स्तर से डेढ़ सौ अंक से अधिक की रिकवरी करके 24,678.99 तक पहुंचने में सफल रहा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 40.50 अंक की बढ़त के साथ 24,653.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 51.69 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 80,716.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 26.30 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,613 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.