कल बेगूसराय में गरजेंगे सीएम योगी, असम के मुख्यमंत्री भी विरोधियों पर बोलेंगे हमला
लोकसभा चुनाव में तीन चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद अब बीजेपी मे चौथे चरण को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चौथे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता बिहार पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा बेगूसराय में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों के लिए वोटिंग होनी है। आगामी 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर सीट के लिए मतदान होना है। ऐसे में सभी पांच सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी और एनडीए के तमाम दलों के नेता चुनावी मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं। चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शनिवार को आखिरी दिन है। ऐसे में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
बेगसराय सीट से बीजेपी के सीटिंग सांसद गिरिराज सिंह इस बार भी एनडीए के साझा उम्मीदवार हैं। उनके समर्थन में शनिवार को बेगूसराय में दो-दो सीएम चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। जनसभा को लेकर बीजेपी ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस रैली में बीजेपी के साथ साथ एनडीए के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह 11:00 बजे बखरी विधानसभा के शकरपुरा हाई स्कूल में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा और दोपहर 1 बजे तेघरा विधानसभा के बरौनी फर्टिलाइजर मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा होगी। दिन के 2 बजे साहेबपुरकमाल विधानसभा के सनहा उच्च विद्यालय में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जनसभा को संबोधित करेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.