Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कल भागलपुर से नामांकन दाखिल करेंगे अजय मंडल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत ये नेता रहेंगे शामिल

20240401 200226

दिनांक :-01/04/2024

भागलपुर से एनडीए प्रत्याशी सांसद अजय मंडल के नामांकन दाखिल मे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान, उमेश कुशवाहा,श्रवण कुमार,अशोक चौधरी,सुनील कुमार सैयद शाहनवाज़ हुसैन सहित सुमित सिंह, जयंत कुशवाहा शामिल होंगे।

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी सांसद अजय मंडल दिनांक 02/04/2024 मंगलवार को समाहरणालय स्तिथ जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे।

नामांकन रैली गोशाला परिसर से निकलकर दवाई पट्टी,स्टेशन चौक, वैरायटी बाजार,खलीफाबाग़ चौक,घंटाघर होते होते हुए सेंडीस कंपाउंड मे सभा स्थल पर पहुंचेगी। इस अवसर पर विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा और इस सभा में भाजपा सहित एनडीए के सभी विधायक, विद्यान परिषद् सदस्य एवं कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने बताया कि नामांकन सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा,लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान,जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज़ हुसैन और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, सुमित सिंह, जयंत कुशवाहा सहित भागलपुर एनडीए के सभी विधायक, विद्यान परिषद् सदस्य,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।