स्नान, दान एवं पुण्य के महापर्व मकर संक्राति पर्व सोमवार को मनाई जाएगी। उसको लेकर तिलकूट बाजार पूरी तरह गुलजार रहा। शनिवार को देर शाम तक बाजार में तिल, चूड़ा, लाई, गुड़ आदि सामानों की खरीदारी के लिए काफी चहल-पहल देखी गई।
इधर सब्जी मंडियों में भी सब्जियों की खरीदारी के लिए काफी चहल-पहल रही। लोगों ने उसके बावजूद फूलगोभी, मटर, टमाटर सहित कई तरह की सब्जियों की खूब खरीदारी की। सुधा डेयरी काउंटर पर सुबह से ही दूध-दही की बुकिंग के लिए तांता लगा रहा। कदमकुआं, राजेन्द्रनगर, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्रा, मीठापुर समेत कई स्थानों पर तिलकूट की दुकानें सजी रही और लोग खरीदारी करते रहे।
पतंग की बिक्री भी खूब हुई मकर संक्रांति पर पूर्व से पतंगबाजी की परंपरा चली आ रही है। इसदिन सुबह से ही पतंगबाजी का दौर शुरू हो जाता है। खासकर बच्चे व युवा पतंगबाजी में शामिल रहते हैं। जिसे लेकर बाजार में कई स्थानों पर पतंग की दुकानें सजी रही। बाजार समेत गली-मोहल्लों की दुकानों में पतंग की खूब बिक्री हुई। पतंग दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि लेकर 5 रुपये पीस पतंग बिक रहे हैं।
शहर के तिलकूट दुकानों पर लगा रहा जमावड़ा
साहित्य सम्मेलन के तिलकूट विक्रेता सुमन कुमार ने बताया कि तिलकूट, काला तिल की पापड़ी, खोवा वाला तिलकूट, गुड़ वाला तिलकूट व गुड़ वाला मस्का की मांग काफी हो रही। तिलकूट 220 से लेकर 800 रुपये तक बिक रहे हैं। चीनी व गुड़ वाला मस्का 100 रुपये किलो तक बिक रहे हैं।
सब्जी की कीमत बढ़ी
पर्व को लेकर सब्जी की कीमतों में उछाल रहा। सब्जी मंडी मीठापुर, राजेन्द्रनगर, अंटा घाट, कदमकुआं में सुबह से देर शाम तक खरीदारी को लेकर भीड़ लगी रही। फूलगोभी 50 रूपये प्रति किलो, मटर 50 रुपये किलो, टमाटर 40 रुपये प्रति किलो बिका। जो अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक कीमत पर बिक्री हुई।