आज बस गर्मी-उमस, कल से बारिश का दौर होगा शुरू:
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पूर्वी हवाओं का प्रवाह हो रहा है। मानसून की उत्तरी सीमा अभी रक्सौल में ठहरा हुआ है। अब अगले तीन से चार दिनों के दौरान मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है। इन कारकों के प्रभाव से सोमवार को आंशिक बदरी के बीच गर्मी व उमस रहेगा।
वहीं मंगलवार से 28 जून के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। दिन का तापमान 35 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच तो रात का तापमान 28.7 से 26.1 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।