कल से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने दोनों सदनों की कार्यवाही का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई

allparty

कल से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने दोनों सदनों की कार्यवाही का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार  किसी भी मुद्दे पर खुले दिल से चर्चा के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि संसद को सुचारू रूप से चलाना सरकार और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है। श्री रिजिजू ने बैठक में अच्‍छे सुझाव देने के लिए सदन में दलों के नेताओं को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने सभी दलों से बजट सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग देने का अनुरोध किया।

बैठक में भाग लेने वालो में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, जगत प्रकाश नड्डा, चिराग पासवान, रामदास अठावले; कांग्रेस नेता जयराम रमेश तथा गौरव गोगोई; राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता प्रफुल्‍ल पटेल; डीएमके नेता टीआर बालू तथा तिरूचि शिवा; आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी शामिल थे।

संसद का बजट सत्र अगले महीने की 12 तारीख तक चलेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.