Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के एक वायरल विडियो पर सीएस ने लिया संज्ञान,हुई कार्रवाई

ByKumar Aditya

मई 9, 2024
20240509 112217

भागलपुर: जहां बिहार सरकार अपनी भ्रष्टाचार को लेकर के जीरो टॉलरेंस की बात कहते नहीं थकती हैं. वहीं दूसरी ओर कभी शिक्षा विभाग में करोड़ों रुपए की गबन का मामला प्रकाश में आता है. तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा आम जनता से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल होती है.

इसी बीच भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हुई एक विडियो वायरल पर सीएस अंजना कुमारी ने संज्ञान लिया है. इस वायरल विडियो में एक प्रसूति के परिजन से प्रसव कराने के उपरांत कहलगांव अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र के ए एन एम द्वारा पंन्द्रह सौ रूपए की मांग की गयी थी. वहीं प्रसुता के परिजनों द्वारा मजबूरी बस पंन्द्रह सौ रूपया कहलगांव अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र के ए एन एम को दिया गया, जिसका विडियो तेजी से वायरल हो गया.

जहां भागलपुर के सीएस अंजना कुमारी ने वायरल विडियो पर संज्ञान लेते हुए ए एन एम को तत्काल वहां से हटाते हुए जाँच करने का आदेश दिया है. वहीं जांचो उपरांत विभाग को उसका रिपोर्ट भेजने की बात कहीं.साथ ही साथ विभाग के आदेश उपरांत विभागीय कार्यवाही करने की बात कहीं.