कहलगांव अनुमंडल अस्पताल का एक्स-रे मशीन गत छह दिनों से खराब पड़ा हुआ है। एक्सरे कार्य प्राइवेट एजेंसी अंकिरा फाउंडेशन द्वारा संचालित है। एजेंसी के द्वारा छह दिन बाद भी एक्स-रे मशीन के खराब पार्ट की मरम्मत नहीं करायी जा सकी है। अनुमंडल अस्पताल की उदासीनता की वजह से प्रतिदिन दर्जनों मरीज बिना एक्स-रे कराये वापस लौट रहे हैं।
एक्स-रे करने वाले ऑपरेटर ने बताया कि शनिवार को टेक्नीशियन मरम्मती के लिए आया था। शॉर्ट सर्किट से जले हुए सामान उपलब्ध नहीं होने की वजह से ठीक नहीं हो पाया।
अस्पताल प्रबंधक गोविंद उपाध्याय ने बताया कि एक्स-रे एजेंसी को पत्र लिखा गया है। एक्स-रे मशीन बुधवार को ठीक होने की संभावना है।