मल्लिकार्जुन खरगे का झारखंड दौरा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देवघर में सभा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी देवघर पहुंचे रहे हैं. वह दिल्ली से सीधे देवघर आयेंगे. देवघर के मोहनपुर में वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस चुनावी सभा को सफल बनाने में जुटी है.
मोहनपुर की सभा में खरगे साथ झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन और राजद से बिहार के डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे. ये सभी आइएनडीआइए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा मोहनपुर हाइस्कूल मैदान में दोपहर दो बजे से होगी.