सरयू राय के द्वारा बीते दिन प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से धनबाद के कुख्यात प्रिंस खान का वायरल ऑडियो में धमकी देने के मामले में ढुल्लू महतो को घेरने के बाद सियासत जमकर हो रही है । मामले में भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा ये उनकी अपनी भाषा है । अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है कुछ भी बोले मैं उनका सम्मान करता हूं, बड़े भाई हैं।भाजपा का मैं कार्यकर्ता हूं और भाजपा अपने एजेंडा पर चल रही है । हमलोग 400 पार करेंगे।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने सीधे तौर पर कहा कि सरयू राय मामले में जांच के बाद ही बोलना कुछ उचित है।उनकी बातो को ज्यादा तबज्जों देने लायक नही है, हां इस तरह का मामला आया है तो इसकी जांच होनी चाहिए ।
जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भाजपा चाल, चरित्र और चेहरा की बात करने वाली पार्टी है। अब उनका भी चेहरा सामने आ गया है,जिनके नाम पर 50 मुकदमे दर्ज हैं। धनबाद में जिनके नाम से पूरे कोयलांचल में दहशत है, व्यापारी भय में है,हारने को तो बुरी तरह हारेंगे ढुल्लू महतो लेकिन भाजपा उन्हे ये सब जानते हुए भी उम्मीदवार बनाई है, ये मेरे समझ से परे है ।