कांग्रेस ने तेज की चुनावी तैयारी ! सीएम नीतीश बन सकते हैं I.N.D.I अलायंस के संयोजक?

images 2024 01 01T104429.921

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए देश के विभिन्न विपक्षी दलों ने मिलकर I.N.D.I.A अलायंस का गठन किया था। हालांकि, जैसे-जैसे इस चुनाव का समय सामने आ रहा है वैसे ही इस गठबंधन के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सभी दलों के बीच मतभेद की खबरें थीं ही। इसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाराज होने की भी खबर सामने आ गई। इंडिया की चौथी बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश इसके बाद से ही नाराज चल रहे थे।

संयोजक बनाए जा सकते हैं नीतीश

सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार को कन्वेनर बनाए जाने पर कांग्रेस जल्द ही विचार कर सकती है। नए साल में नीतीश को INDIA गठबंधन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। नीतीश ने इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के फैसले से पहले ही जेडीयू का उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इसके बाद से ही नीतीश के नाराज होने की अटकलें आने लगी थी।

इन मुद्दों पर भी नाराज थे नीतीश

रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश को मनाने और उनसे संपर्क साधने की कोशिशें तेज हो गई हैं। बीते दिनों हुई जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी कांग्रेस पर हमला बोला था। नीतीश ने कहा था कि कांग्रेस उनके काम की चर्चा भी नहीं करती। जाति आधारित गणना और आरक्षण के मुद्दे की चर्चा और प्रचार कांग्रेस की तरफ से नहीं किए जाने से भी नीतीश नाराज थे। सूत्रों की मानें तो अब उन्हें मनाने की कोशिश तेज कर दी गई है।

जेडीयू के अध्यक्ष बन चुके हैं नीतीश कुमार

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार जेडीयू के अध्यक्ष बन चुके हैं। पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने दावा किया कि उन्हें कोई पद या दावेदारी नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी नहीं मांगा है। उन्होंने कहा कि वह अब बिहार के अच्छे कामो को देश भर में घूमकर बताएंगे। वह दूसरे राज्यों में भी जाएंगे। नीतीश ने आरोप लगाया कि भाजपा हमारे अच्छे कामों का प्रचार नहीं होने देती जबकि बिहार में जितना अच्छा काम हुआ, कहीं और नहीं हुआ।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.