भागलपुर : 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार जिले में पड़ने वाले 48 किलोमीटर लंबे कांवरिया पथ पर पवित्र गंगा नदी के बालू की दो इंच मोटी परत बिछायी जाएगी और यह पूरे माह रहेगी ताकि कांवरियों को पैदल चलने में कोई दिक्कत न हो।
वहीं, मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए इस बार पथ निर्माण विभाग की ओर से कांवरिया पथ पर पानी के 50 टैंकर की तैनाती की जाएगी। इससे कांवरिया पथ पर पूरे श्रावणी मेला तक नियमित पानी गिराया जाएगा ताकि पथ पर नमी बने रहे और कांवरियों को पैदल यात्रा के दौरान धूल और मिट्टी से भी निजात मिले। कांवरिया पथ को दुरुस्त करने का जिम्मा पथ निर्माण विभाग को दिया गया है।
पथ निर्माण विभाग ने कांवरिया पथ पर गंगा नदी का बालू बिछाने के लिए सरकार को छह करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था जो मंजूर हो गया है। कांवरिया पथ की चौड़ाई 4.5 मीटर है। बांका के अलावा मुंगेर जिले से होकर 25 किलोमीटर और भागलपुर जिले से होकर सात किलोमीटर की दूरी तक कांवरिया पथ गुजरा है।
कांवरिया पथ पर पिछले कुछ सालों से गंगा नदी का बालू बिछाया जाता रहा है। बारिश या तेज हवा के कारण धीरे-धीरे बालू की परत उड़ जाती थी और कुछ दिनों बाद कांवरियों को पैदल यात्रा में दिक्कत आती थी। इस बार विभाग ने निर्देश दिया है कि पूरे माह पथ पर बालू की दो इंच मोटी परत बनी रहे इसका विशेष रूप से ध्यान रखना है।
कांवरिया पथ पर गंगा नदी के बालू की दो इंच मोटी परत बिछायी जाएगी। इसके लिए छह करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था जो मंजूर हो गया है। कार्य एजेंसी जल्द ही काम शुरू करेगी।
-रंधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता