Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कार के बोनट पर बैठी युवती, तो कभी स्कूल बस में चढ़ बच्चों को लगी डराने, जाम लगा

ByKumar Aditya

फरवरी 4, 2024
Screenshot 20240204 121918 Chrome

वैशाली सेक्टर-1 में शनिवार मानसिक रूप से कमजोर युवती जबरन स्कूल बस में बैठने का प्रयास किया। उसे बस में नहीं चढ़ने दिया तो वह एक कार रोककर बोनट पर बैठ गई। आरोप है कि दर्जनों फोन करने पर भी एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची और जाम लग गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पहुंची और परिजनों से संपर्क कर उसे अस्पताल भिजवाया।