Bhagalpur

कुमैठा पंचायत के नवटोलीया में जमीन मालिक ने गलत मोटेशन का लगाया आरोप

Google news

भागलपुर: सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के नवटोलिया मसुदनपुर गांव के राम साह मौज में अंचल अधिकारी के द्वारा गलत मोटेशन होने पर जमीन पर अंचल द्वारा नापी करने दल बल के साथ पहुंचने पर नहीं हुए नापी वही इस मामले में एक पक्ष के जमीन मालिक देवव्रत पांडे ने बताया कि हमारा जमीन खाता नंबर एक खसरा नंबर 1,36 ,37 ,38,28 जो राम साह मौज में तीन बीघा जमीन है जो यह जमीन हम लोगों का पुस्तैनी है |और अपने परिवार में आपसी बटवारा हुआ है| यह जमीन 1905 ईस्वी में छडदादा बिहारी पांडे के नाम से दर्ज है| 19 74 ई में हमारे चाचा अनिरुद्ध प्रसाद पांडे के नाम से दर्ज हो गया |उसके उपरांत आपसी बटवारा 2002 ईस्वी में मेरे पिता स्वर्ग राम प्रसाद पांडे के नाम से किया गया| तभी से उक्त जमीन पर दखल कब्जा कर खेती-बाड़ी कर रहे हैं| लेकिन अंचल के द्वारा हमारे चचेरा भाई राधेश्याम पांडे एवं संजय कुमार पांडे के नाम से गलत मोटेशन हो जाने पर अंचल के द्वारा नापी करने और दखल कब्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है |जबकि पूर्व में भी अंचल के द्वारा नापी का नोटिस निर्गत करने पर अंचल अमीन एवं कर्मचारियों के द्वारा दखल कब्जा देवव्रत पांडे के नाम से दर्शाया गया है |जिससे नापी नहीं हुई| और इसकी शिकायत आंचल एवं डीसीएलआर के यहां मामला दाखिल ख़ारिज़ वाद संख्या 514,515,516,/ 23,24 लंबित है| तब पर भी आंचल द्वारा गैर कानूनी तरीके से नापी किया जा रहा है| जो नापी नहीं करने दिया गया| वहीं दूसरे पक्ष राधेश्याम पांडे ने बताया कि यह जमीन हमारे पिता स्वर्ग अनुरोध पांडे के नाम से जमाबंदी दर्ज है |जो मेरे नाम से दोनों भाइयों में आपसी बंटवारा करते हुए अंचल के द्वारा रसीद काटा गया है |जो अंचल के द्वारा सरकारी अमीन एवं पुलिस बल के साथ नापी करने पहुंचने पर नापी करने नहीं दिया जा रहा है की बात कही है| इस दौरान पुलिस बल, अंचल कर्मचारी एंव ग्रामीण मौजूद थे|

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण