Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कुर्सी बचाने के लिए हास्यास्पद नजर आ रहे प्रधानमंत्री :शिवानंद तिवारी

ByKumar Aditya

मई 25, 2024
Sivanand tiwary

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आरोप लगाया कि अपनी कुर्सी बचाने के प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हास्यास्पद नजर आने लगे हैं। शुक्रवार को जारी बयान में श्री तिवारी ने दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा हार रही है।

यह जानने या समझने के लिए किसी विशेषज्ञ की जरूरत नहीं है। अपने चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री का भाषण और उसकी भाषा ही हार का एलान कर रही है।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि गुजरात को जोड़ दिया जाए तो नरेंद्र मोदी पिछले बाइस वर्षों से शासन में हैं। जो व्यक्ति इतने लंबे समय से सत्ता में रहा है उसको सत्ता जाने का एहसास होने लगता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधियों को बचकाना भय दिखाकर अपने को बचाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *