कुर्सी संभालते ही दिलीप जायसवाल ने राहुल-तेजस्वी पर बोला हमला, कहा..हम गांव-देहात के और ई लोग विदेशी..विदेशियों की बात नहीं करते
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही दिलीप जायसवाल विपक्ष पर हमलावर हो गये। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जब बिहार में सदन चलता है तब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश में रहते हैं और उसी तरह कब देश और कब विदेश में राहुल गांधी रहेंगे यह बताना मुश्किल है। ये लोग विदेशी आदमी है। विदेशी आदमी के बारे में बात करने से क्या फायदा? हम लोग तो देशी आदमी हैं गांव देहात का आदमी है कोई विदेशी नहीं? हम देश में ही रहते है विदेश में नहीं रहते।
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है। संगठन हमारा परिवार है। इस संगठन को मजबूत करने और आगे की जिम्मेदारी मुझे दी गयी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री दरबार लगाएंगे। जनता दरबार की तर्ज पर मंत्री लोगों की फरियाद सुनेंगे और ऑन स्पॉट समस्या का समाधान निकालेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा एक अगस्त से सहयोग कार्यक्रम चलाने जा रही है। बिहार सरकार के कौन मंत्री किस दिन यहां बैठेंगे और कार्यकर्ताओं और लोगों की शिकायतें सुनेंगे। साथ ही ऑन स्पॉट समस्या का समाधान करेंगे। जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगाते हैं उसी की तर्ज पर मंत्री लोगों की फरियाद सुनेंगे और उसका तुरंत निदान निकालेंगे।
संगठन के गठन पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि संगठन का गठन हम जल्द ही कर लेंगे। वहीं भाजपा नेता आरसीपी सिंह के बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर उठाये गये सवाल का जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि सब कुछ काला हो उसमें कुछ उजाला आ जाए तो बहुत अच्छा लगता है। जब नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनी थी उसके पहले जंगल राज कहिए या जो भी कुछ कहिए । लेकिन अपराधी को संरक्षण सरकार देती थी। जब अपराधियों को संरक्षण सरकार में बैठे लोग देते थे ।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.