कुवैत के मंगाफ में बुधवार को हुए अग्निकांड में जिंदा जले 49 लोगों में 45 भारतीय थे। मृतकों में बिहार के दो, झारखंड के एक, केरल के 24, तमिलनाडु के पांच और तीन यूपी के निवासी हैं। बिहार के मृतकों में दरभंगा के कालू खान (25) शामिल है। वहीं, दूसरे की पहचान शिव शंकर सिंह के रूप में हुई है। लेकिन, ये बिहार में कहां के हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। इनका शव शुक्रवार की शाम दिल्ली पहुंचने की संभावना है।
कुवैत से जुलाई में दरभंगा आने वाला था कालू खान
कुवैत अग्निकांड में दरभंगा सदर प्रखंड के नैनाघाट इराकी मोहल्ले के कालू खान (25) की मौत हो गई है। मो. इस्लाम खान के पुत्र कालू खान (25) सात साल से कुवैत में रह रहा था। गुरुवार रात कालू की मौत की पुष्टि के बाद परिवार में कोहराम मचा है। हादसे की सूचना से आसपास के गांवों के लोग भी स्तब्ध हैं।
स्थानीय निवासी सह माले नेता पप्पू खान और ग्रामीण डाक बाबू गोरे खान ने बताया कि कुवैत में कालू एक मॉल में काम करता था। अंतिम बार वह गांव से वर्ष 2022 में कुवैत गया था। आगामी पांच जुलाई को वह घर लौटने वाला था। जल्द उसकी शादी होनेवाली थी।
बताया जाता है कि बुधवार को अगलगी की घटना के बाद परिवार के मो. शौकत ने कालू को फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं लगा। कई ग्रामीणों ने भी फोन पर कालू से संपर्क करने का प्रयास किया, पर फोन नहीं लगा। इसके बाद थक-हारकर परिवार वालों ने गुरुवार को कंपनी के एचआर से संपर्क किया।