NationalTrending

कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह और बीजेपी सांसद को मिली धमकी, गोली मारने की कही बात

मीडिया रिपोर्ट की माने तो संजय सिंह को ये धमकी भरा कॉल 13 जनवरी को मिला है।संजय सिंह ने भेलूपुर थाने में अपनी शिकायत में जानकारी दी है।

रेसलिंग फेडरेशन के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. ये दावा निलंबित अध्यक्ष की ओर से किया गया है. उन्हें ये धमकी अनजान नंबर से कॉल के जरिए आई है. इस मामले पर अधिकारी का कहना है कि रविवार को बीजेपी एमपी बृजभूषण शरण सिंह और इंडियन रेसलिंग फेडरेशन के निलंबित प्रेसिडेंट को एक कॉल के जरिए जान से मारने की बात की है. इस मामले पर पुलिस को सारी जानकारी दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धमकी भरा आया कॉल

मीडिया रिपोर्ट की माने तो संजय सिंह को ये धमकी भरा कॉल 13 जनवरी को मिला है. संजय सिंह ने भेलूपुर थाने में अपनी शिकायत में जानकारी दी है कि उन्हें 13 जनवरी को एक अनजान नंबर से फोन आया था. इस कॉल में उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. जानकारी के अनुसार ये फोन रात में दो बार कॉल आया लेकिन उन्होंने इसे पिक नहीं किया. जिसके बाद उन्हें तीसरी बार फोन आया जिसे पिक करने के बाद कहा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उन्हें गोली मारने की धमकी दी।

संजय सिंह ने कहा कि इसके बाद वो पूरी तरह से डर गए और फोन काट दिए. जानकारी के अनुसार इस अनजान नंबर से उन्हें बार-बार कॉल आ रहे हैं. इसके बाद वो और उनका पूरा परिवार डरा हुआ महसूस कर रहा है. उन्हें अपने साथ किसी भी अप्रिय घटना होने का डर सता रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

इस संबंध में पुलिस ने IPC एक्ट 504 जानबूझकर शांति भंग करना, 507 अनजान तरीके से धमकी देना सहित कई धाराओं में केस दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ये पता लगा रही है कि आखिर ये धमकी भरा कॉल कौन कर रहा है. इसके पीछे की वजह क्या है।

चर्चा में हैं

आपकों बता दें कि महिला पहलवाने के द्वारा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिहं पर योन उत्पीड़न का आरोप लगा रही है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली में कई पर प्रदर्शन कर चुके हैं. हलांकि बीजेपी सांसद ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप से इंकार किया है. पिछले साल रेसलिंग फेडरेशन कमेटी को भारत सरकार ने निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह और बृजभूषण सिंह चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास