कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग में रिक्त पदों पर जल्द बहाली कराएं। रिक्त पदों की जानकारी 15 जून तक उपलब्ध कराएं। संविदा आधारित रिक्त पदों की जानकारी देने के लिए भी कहा।
मंत्री ने कहा किसान रोहिणी नक्षत्र (25 मई) से ही धान का बीज गिराना शुरू कर देते हैं। दक्षिण बिहार में आर्द्रा नक्षत्र (22 जून) से गिराया जाता है। इस खरीफ मौसम में 76 हजार क्विंटल धान के बीज का वितरण करना है। अब तक 10 हजार 901 क्विंटल धान के बीज का वितरण हुए हैं। राज्य में बीज, उर्वरक एवं पौधों को कीट आदि से बचाने के लिए दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। खरीफ मौसम में जून माह तक 225000 मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है, जिसके विरुद्ध आज तक 308333 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जो 137 प्रतिशत है।कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि यंत्रों के लिए जिलेवार लक्ष्य निर्धारित है। किसानों से 75 हजार ऑनलाइन आवेदन मिले हैं।