लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इस चरण के चुनाव में कोडरमा में केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, हजारीबाग में दो विधायकों मनीष जायसवाल एवं जयप्रकाश भाई पटेल जैसे दिग्गजों की सियासी किस्मत दांव पर लगी है। इन चार सीटों में सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी चतरा में हैं। हजारीबाग में 17 और कोडरमा में 15 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। वर्ष 2019 के चुनाव में इन तीनों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।
देश के पांचवें और झारखंड के दूसरे चरण के मतदान में 58 लाख 34 हजार वोटर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा सहित 54 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद करेंगे। पोलिंग बूथ पर सुबह से लंबी कतार नजर आ रही है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं। हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूरी व्यवस्था की गयी है ताकि मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।