Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केएल राहुल ने छोड़ा LSG का साथ? संजीव गोयनका से विवाद के बाद आई बड़ी खबर

ByKumar Aditya

मई 13, 2024
kl rahul new pic

जब से लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने खुले आम टीम के कप्तान केएल राहुल को डांट-फटकार लगाई है, उसके बाद से ही कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि राहुल को टीम के आखिरी 2 लीग मैचों में कप्तानी से हटाया जा सकता है और फिर इस सीजन के बाद रिलीज किया जा सकता है. ऐसा होगा या नहीं, ये तो आगे ही पता चलेगा लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा दावा किया गया है, जिससे ये विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि लखनऊ के अगले मैच के लिए कप्तान राहुल टीम के साथ दिल्ली नहीं गए. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के बीच मंगलवार 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाना है.

बवाल के बाद टीम से हुए अलग?

लखनऊ को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद ने इस मैच में सिर्फ 9.4 ओवरों में 167 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया था. इस मैच में जहां हैदराबाद के बल्लेबाजों ने ऐसी विस्फोटक बैटिंग की थी तो वहीं लखनऊ के कप्तान राहुल 33 गेंदों में सिर्फ 29 रन बना सके थे. ऐसे में उन पर सवाल उठने स्वाभाविक थे लेकिन जिस अंदाज में टीम के मालिक गोयनका बीच मैदान पर सबके सामने उन पर भड़के, वो बड़ा विवाद का विषय बन गया और इसके बाद से ही हर कोई राहुल के सपोर्ट में कूद पड़ा.

क्रिकट्रैकर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले मैच के बाद टीम लखनऊ में ही थी लेकिन वहां से दिल्ली जाते हुए राहुल इस बार स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे, जो कि बाकी दिनों से एकदम अलग है. रिपोर्ट में ये भी अंदाजा जताया गया है कि ये भी संभव है कि राहुल शायद अलग से टीम के साथ दिल्ली में जुड़ें, जो कि कई टीमों में मौजूद सीनियर भारतीय खिलाड़ी करते रहे हैं. फिर भी उस विवाद के बाद अगले ही मैच में ऐसा होने से बवाल को हवा ही मिल रही है.

जाएगी राहुल की कप्तानी?

इतना ही नहीं, राहुल के आखिरी 2 मैचों में कप्तानी से हटने की अफवाहों ने भी लगातार माहौल बनाया हुआ है लेकिन टीम के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने ऐसी किसी भी चर्चा को गलत बताया है. मैच से एक दिन पहले क्लूजनर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तानी के मुद्दे पर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. यानी अगर राहुल इन दोनों मैचों के लिए उपलब्ध होते हैं तो वो ही कप्तान रहेंगे. इतना ही नहीं, क्लूजनर ने गोयनका-राहुल की बहस को भी मामूली बताया और कहा कि वो क्रिकेट से प्यार करने वाले दो लोगों के बीच एक जोरदार चर्चा थी.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading