केएल राहुल ने जड़ा सबसे तेज शतक, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा
केएल राहुल ने जड़ा सबसे तेज शतक, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़
केएल राहुल ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 64 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. राहुल ने 62 गेंदों में शतक पूरा किया. वर्ल्ड कप में ये भारत के लिए सबसे तेज शतक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज था. उन्होंने इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 63 गेंदों में शतक बनाया था.टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने वर्ल्ड कप-2023 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली. राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन बनाए. टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने इसके साथ कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राहुल वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 62 गेंदों में शतक पूरा किया. इससे पहले रोहित शर्मा ने इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ा था.केएल राहुल का इस वर्ल्ड कप में ये पहला शतक है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शतक बनाया. वह 94 गेंदों में 128 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई. वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथे विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है. राहुल और अय्यर की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए. नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए 411 रन बनाने होंगे.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.