BiharPolitics

केके पाठक पर लगाम नहीं लगाया तो बिहार में विस्फोट होगा: शिक्षक संघ ने सरकार को चेताया, पूछा-बच्चों की हालत का जिम्मेवार कौन?

Google news

भीषणतम गर्मी का कहर झेल रहे बिहार में सरकरी स्कूलों को खुला रखने के कारण सैकड़ों बच्चों की जान पर आफत के बाद शिक्षक संघ ने नीतीश कुमार को चेताया है. शिक्षक संघ ने सरकार को कहा है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में आज सैकड़ों बच्चे बेहाश हुए, उनमें से कई की हालत खराब है. अगर यही स्थिति रही तो लोगों का आक्रोश विस्फोट कर सकता है.

बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री के सलाहकार दीपक कुमार और बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को पत्र लिखा है. उन्होंने बेगूसराय जिले के सरकारी स्कूलों में बुधवार को हुए वाकयों का जिक्र किया है. शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि मध्य विद्यालय मटिहानी और साहेबपुर कमाल के अच्छेचक मुसेचक के साथ साथ  बलिया के कई विद्यालयों के बच्चे भीषण तू-लहर के चपेट में आने के कारण बेहोश हो गए हैं.

शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने अपने पत्र के साथ वीडियो भी भेजा है जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुझेचक, साहेबपुर कमाल की क्लास-7 की छात्रा सूजन कुमारी की नाक से खून निकल रहा है. उन्होंने लिखा है कि इसी तरह प्राथमिक विद्यालय अच्छेचक के शिक्षक और छात्रा बेहोश है. इसके साथ ही राज्य के कई और जिलों से ऐसी ही चिंताजनक खबरे मिल रही हैं.

लोगों का आक्रोश फूटेगा

शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि पता नहीं शिक्षा विभाग प्राकृतिक प्रकोप को नजरअंदाज कर रहा है. सुकुमार बच्चे-बच्चियों और शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रति संवेदना क्यों नहीं जग रही है? ऐसे में  सरकार से मार्मिक अपील है कि विद्यालयों में चल रही आंतरिक परीक्षा और अध्ययन, अध्यापन को तुरंत बंद किया जाय. अन्यथा पूरे राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति भी नियंत्रण के बाहर हो जा सकती है, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी.

बता दें कि भीषण गर्मी, लू और उमस के कारण बिहार के सरकारी स्कूलों में बुधवार को 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बीमार हो गए. इनमें से कई बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. इससे स्कूलों में अफरातफरी मच गई. कई जगहों पर शिक्षक और अन्य कर्मचारी भी हीट स्ट्रोक से बेहोश हो गए. अभिभावकों में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी और लू के बावजूद स्कूलों में न तो छुट्टी की जा रही है और न ही समय में बदलाव किया जा रहा है.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण