Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ईडी के चौथे समन पर भी पेश नहीं होंगे केजरीवाल !

ByKumar Aditya

जनवरी 18, 2024
1681137588 1373 jpg

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चौथे नोटिस पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूछताछ में शामिल होने पर संशय बरकरार है। तीर्थ यात्रा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में पूछताछ में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कानून सम्मत फैसला करेंगे।

सूत्रों की मानें तो केजरीवाल पहले से तय तीन दिवसीय गोवा दौरे (18 से 20 जनवरी) पर जाएंगे। आप का आरोप है कि जब मुख्यमंत्री का चुनावी दौरा होता है तभी उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस दिया जाता है, ताकि उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारियों से दूर किया जा सके।

ईडी ने कथित शराब घोटाले में उन्हें चौथा नोटिस जारी कर 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।