केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष की भाषा पर गम्भीर चिन्ता जताई
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जिस तरह की भाषा विपक्ष इस्तेमाल करता है वह गम्भीर चिन्ता का विषय है। मीडिया से बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों का चयन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को असंसदीय भाषा से बचना चाहिए और राजनीतिक जीवन में मर्यादा को बनाये रखना चाहिए।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण है। नई दिल्ली में मीडिया के साथ बातचीत में श्री त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी कई बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से आग्रह किया कि वह विफलताओं की कुंठा से बाहर निकलकर समझदारी से काम ले।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.