केस में नाम नहीं रहने के बावजूद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जज ने खुलवायी हथकड़ी

Judge

दहेज हत्या की एफआईआर में नाम नहीं रहने के बावजूद पुलिस ने एक युवक शषिभूषण को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद युवक को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश भी कर दिया। न्यायालय में सुनवाई शुरू हुई तो युवक का नाम ही केस में नहीं था। इसपर कोर्ट ने पुलिस कर्मी को फटकार लगाते हुए युवक की हथकड़ी खोलवा उसे घर भेजने का आदेश दिया। मामला 19 जनवरी का है।

थाना क्षेत्र के लखनौरी के जमील अहमद ने देवरिया थाने में 15 अक्टूबर 2023 को एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री फिराजी खातून की दहेज की खातिर हत्या कर लाश गायब कर दिया गया है। इसमें पूर्वी चंपारण के सलेमपुर के दामाद शाहनवाज आलम, समधी मो.मैनुद्दीन सहित छह को अभियुक्त बनाया था। इसी मामले में एफआईआर में नाम नहीं होने के बावजूद पुलिस ने लखनौरी के शशिभूषण को 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.