कैबिनेट ने रेल मंत्रालय की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी

RAILWAYS jpg

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने रेल मंत्रालय की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन पर 24 हजार 657 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने संवाददाताओं को बताया कि ये परियोजनाएं सात राज्‍यों के 14 जिलों को कवर करेंगी। ये राज्‍य हैं- ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, और पश्चिम बंगाल। श्री वैष्‍णव ने कहा कि इन परियोजनाओं से आकांक्षी जिलों और जनजातीय क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

श्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि विक्रमशिला-कटारिया रेल मार्ग, बिहार से संबंधित है। महाराष्‍ट्र में जालना-जलगांव परियोजना से विश्‍व धरोहर स्‍थल अजंता गुफाओं तक रेल संपर्क उपलब्‍ध होगा। ये रेलमार्ग आवश्‍यक वस्‍तुओं के परिवहन की दृष्टि से भी महत्‍वपूर्ण हैं। इनसे प्रतिवर्ष 14 करोड़ तीस लाख मिल‍ियन टन माल ढुलाई की अतिरिक्‍त क्षमता उपलब्‍ध होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts