Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कैमूर में अमित शाह ने भरी हुंकार, आरक्षण को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर किया प्रहार

ByLuv Kush

मई 26, 2024
amit shah 3 2

1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होने वाला है। आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह आज कैमूर पहुंचे, जहां उन्होंने सासाराम से NDA प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है लेकिन मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि PoK भारत का हिस्सा था…है..और हमेशा रहेगा। उसे हम लोग पाकिस्तान से लेकर ही रहेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी और लालू यादव जी माइनॉरिटी को आरक्षण देने की बात करते हैं। आपको बता दूं कि तेलंगाना और केरल में माइनॉरिटी की सरकार ने आरक्षण तो दे दिया लेकिन उन्होंने ओबीसी, एससी-एसटी के हक को मार कर मुसलमान को आरक्षण दे दिया है। जब तक बीजेपी सत्ता में रहेगी, तब तक दलित और पिछड़े का आरक्षण हम हटने नहीं देंगे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *