कॉलेज में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के कटने लगे नाम

शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद कॉलेजों ने उपस्थिति को लेकर कड़ाई कर दी है। इसके बाद कॉलेजों ने छात्रों को चेतावनी जारी कर दिया है। कॉलेजों ने अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के नाम जारी करते हुये कहा गया है कि वे तीन दिन में जवाब दें, अन्यथा उनके नाम काट दिये जायेंगे।

एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि 250 छात्राओं के नाम जारी करते हुये उन्हें तीन दिन में आने और संतोषजनक कारण बताने को कहा गया है। जवाब नहीं देने पर उनके नाम कॉलेज से काट दिये जायेंगे। हालांकि इस तरह की सूचना सुनकर बुधवार को काफी संख्या में छात्राएं प्राचार्य कक्ष में एकत्र हो गईं और शोर मचाने लगीं। प्राचार्य ने समझाया कि अभी नाम नहीं काटा गया है यह कॉलेज में अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं को चेतावनी है, तब जाकर छात्राएं वापस लौटीं।

मारवाड़ी कॉलेज में भी दो दिनों में 81 छात्रों को मैसेज के माध्यम से सूचना भेजी गई है कि वे कॉलेज आयें और अपना पक्ष रखें कि क्यों अनुपस्थित थे, नहीं तो उनके नाम काट दिये जायेंगे। वहीं टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएन पांडे ने बताया कि करीब 150 छात्रों को चेतवनी दी गई है कि वे कॉलेज आयें नहीं तो नाम काट दिया जायेगा। हालांकि बुधवार को दिन भर छात्र इसी डर से पूछने आते रहे कि कहीं उनका नाम तो नहीं काट दिया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.