पूर्वी दिल्ली में 71 वर्षीय बुजुर्ग की अश्लील वीडियो वायरल बताकर 8.6 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित पेशे से आयुर्वेद चिकित्सक है। 13 जुलाई की शाम उन्हें एक अंजान मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आई। एक महिला ने किसी के बीमार होने की बात कही और फोन काट दिया। इसके बाद भी महिला वीडियो कॉल करती रही। एक दिन पीड़ित ने वीडियो कॉल उठाया तो इस बार महिला कपड़े उतारने लगी।
यह देखकर बुजुर्ग ने फोन काट दिया। इसके बाद पीड़ित को एक अन्य मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल आई। इस बार पुलिस की वर्दी में बैठे लोगों ने उनकी अश्लील वीडियो वायरल होने की बात कही। जालसाजों ने खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताया था।