Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बिहार हर क्षेत्र में आगे हैं :भागलपुर विधायक अजीत शर्मा

ByKumar Aditya

दिसम्बर 26, 2023
20231226 081132 jpg

भागलपुर : डीएमके नेता दयानिधि मारन ने यूपी बिहार के हिंदी भाषियों को लेकर बेतुका बयान दिया इसपर भाजपा ही नहीं कॉंग्रेस नेता भी भड़क गए हैं। कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा ने उन्हें कड़ी नसीहत दी है साथ ही बिहार के बारे में बताया है। अजित शर्मा ने कहा कि देश में कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता है।

यूपीएससी का रिजल्ट उन्हें देखना चाहिए। बिहार के आईएएस आइपीएस देश भर में हैं। देश मे कोई भी विकास कार्य हुआ है तो बिहारियों की वजह से हुआ है। दयानिधि मारन ने ऐसा बयान दिया यह निंदनीय है वो आये बिहार और यहाँ आकर देखे।

हर काम बिहार के लोग सब करते हैं सब लोग अपने घर मे झाड़ू लगाते हैं टॉयलेट साफ करते हैं हम भी झाड़ू लगाते हैं। जो झाड़ू लगाता है साफ करता है वही तो मेरी ताकत है वही तो हमनै जिंदा रखा है। इस बयान के लिए उन्हें देशवासियों और बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।