Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव की प्रार्थना लेकर दर्जनों लोग मां वैष्णो देवी रवाना

ByKumar Aditya

दिसम्बर 27, 2023 #Jay Mata Di Sewa Samiti, #Vaishno Devi
20231227 194607 jpg

भागलपुर : जय माता दी सेवा समिति भागलपुर के बैनर तले सैकड़ो श्रद्धालुओं का जत्था कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए मां वैष्णो देवी की पूजा अर्चना करने भागलपुर – आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस से अध्यक्ष विजय शाह के नेतृत्व में रवाना हुआ। इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर जय माता दी के जयकारे से होता रहा।

माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु लगातार माता के भजनों पर झूमते नजर आए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कहा की मां वैष्णो देवी सब कुछ जानती है और वह सभी अंग प्रदेश और पूरे देश को कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए मैया का दर्शन और पूजन करने जा रहे हैं।