Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कोर्ट का फैसला : जैकी श्रॉफ से पूछे बिना बिड़ू, जग्गू के इस्तेमाल पर रोक

ByKumar Aditya

मई 19, 2024
Jackie shroff

दिल्ली उच्च न्यायालय ने विभिन्न कारोबारी इकाइयों को बिना अनुमति के व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अभिनेता जैकी श्रॉफ के नाम (जिसमें उनका उपनाम जैकी और जग्गू दादा शामिल है), आवाज, तस्वीर और बिड़ू शब्द का इस्तेमाल करने से रोक दिया है।

न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने एक अंतरिम आदेश में कहा कि ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर वॉलपेपर, टी-शर्ट और पोस्टर आदि बेचने वाली और एआई चैटबॉट प्लेटफॉर्म का संचालन करने वाली कारोबारी इकाइयां उनकी विशेषताओं का दोहन और दुरुपयोग कर व्यक्तित्व व प्रचार के अधिकार का उल्लंघन कर रही है।

कोर्ट ने उन दो कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ भी निर्देश दिया, जिन्होंने श्रॉफ के वीडियो को बेहद अभद्र शब्दों के साथ प्रदर्शित किया था। मामले में अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को होगी।