कोर्ट जा रहे वकील बाप-बेटे को गोलियों से भूना, छपरा में घात लगाए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

bihar 1718172971

बिहार के सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक पिता-पुत्र दोनों वकील थे और घटना के वक्त कोर्ट जा रहे थे। इधर, घटना के बाद वकीलों में आक्रोश है।

बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

पुलिस के मुताबिक, मेथवलिया गांव निवासी अधिवक्ता (वकील) राम अयोध्या राय अपने पुत्र सुनील राय के साथ बाइक पर सवार होकर कोर्ट जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए 5-6 अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए। अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों के सूचना देने पर परिजनों ने दोनों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से कारतूस के कई खोखे भी मिले हैं।

एएसपी सदर ने क्या कहा?

एसपी सदर राजकिशोर सिंह ने बताया, ”मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। इनके पट्टीदार से पूर्व से विवाद चला आ रहा है। चार बीघा जमीन को लेकर विवाद था। इस मामले में 6 लोगों का नाम दिया गया है जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.