Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कोर्ट में पेश हुए सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य

ByKumar Aditya

मई 9, 2024
20240509 061641

सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य अमल राज बुधवार को पॉक्सो की विशेष जज रंजीता कुमारी की अदालत में उपस्थित हुए। उन्होंने हाईकोर्ट से मिले अग्रिम जमानत से संबंधित दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट में कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट से जाने दिया गया। कोर्ट में आगे की सुनवाई पुलिस द्वारा चार्जशीट सौंपे जाने के बाद ही होगी।

गौरतलब है कि सेंट जोसेफ स्कूल की नाबालिग छात्रा से छेड़खानी और गलत करने के प्रयास के मामले में उस स्कूल के दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उसी मामले में स्कूल के प्राचार्य के विरुद्ध भी पुलिस की कार्रवाई हुई है। कोर्ट से उनके विरुद्ध वारंट जारी हुआ बाद में इश्तेहार भी दिया गया था। प्राचार्य के अग्रिम जमानत अर्जी को भागलपुर स्थित कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई।