सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य अमल राज बुधवार को पॉक्सो की विशेष जज रंजीता कुमारी की अदालत में उपस्थित हुए। उन्होंने हाईकोर्ट से मिले अग्रिम जमानत से संबंधित दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट में कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट से जाने दिया गया। कोर्ट में आगे की सुनवाई पुलिस द्वारा चार्जशीट सौंपे जाने के बाद ही होगी।
गौरतलब है कि सेंट जोसेफ स्कूल की नाबालिग छात्रा से छेड़खानी और गलत करने के प्रयास के मामले में उस स्कूल के दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उसी मामले में स्कूल के प्राचार्य के विरुद्ध भी पुलिस की कार्रवाई हुई है। कोर्ट से उनके विरुद्ध वारंट जारी हुआ बाद में इश्तेहार भी दिया गया था। प्राचार्य के अग्रिम जमानत अर्जी को भागलपुर स्थित कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई।