आनंद विहार से खुलकर भागलपुर होते हुए अगरतला तक जाने वाली डाउन 20502 तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 3 घंटे देरी से भागलपुर पहुंची। भागलपुर में सही समय 1235 बजे दोपहर था, लेकिन शाम 351 बजे पहुंची। घने कोहरे के कारण ट्रेन देरी से चल रही थी।
आनंद विहार के अलावा अन्य स्टेशन से काफी संख्या में यात्री भागलपुर पहुंचे। साथ ही भागलपुर से भी अगरतला की ओर जाने वाले यात्री सवार हुए। तेजस पहली बार बदली हुए दिशा से अगरतला की ओर भागलपुर होकर जा रही थी।
आदमपुर निवासी कुमार सौरव ने बताया कि वह भागलपुर पहली बार राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। इसके पहले वे अक्सर विक्रमशिला या अन्य ट्रेनों से आते थे। उन्होंने कहा कि सफर का अनुभव शानदार रहा। आदमपुर की अनुभा चौधरी ने कहा कि दिल्ली रूट के लिए राजधानी सबसे बेहतर विकल्प है। इसी तरह मिरजानहाट के सुशील चौधरी और इशाकचक के आनंद ने भी यात्रा को शानदार बताया।