राजधानी में छाए कुहासे की वजह से पटना एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाली इंडिगो की चार फ्लाइटें रद्द रही। इनमें इंडिगो की दिल्ली-पटना- दिल्ली की तीन और एक मुंबई-पटना- मुंबई की फ्लाइट शामिल थी।
वहीं कोहरे की वजह से पटना के 11 जोड़ी विमानों की आवाजाही देरी से हुई। दिल्ली की तीन फ्लाइट रद्द हुई उनमें बुधवार को उड़ान के बाद खराब हुई एक फ्लाइट 6ई 2074 भी शामिल है।
इस विमान की आपात लैंडिंग के बाद ग्राउंडेड करना पड़ा। पटना एयरपोर्ट पर दृश्यता 1000 मीटर से कम रहने पर पहली फ्लाइट दिन 11.40 बजे हैदराबाद से उतरी। यह फ्लाइट पौने दो घंटे देर से आई। विमानों के रद्द होने और इनके लेट होने की वजह से पटना से लेकर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु हैदराबाद से आने वाले और वहां जाने वाले यात्रियों को काफी परेशान रहे। सुबह में एयरपोर्ट टर्मिनल भवन में चेक इन के लिए यात्रियों की काफी भीड़ थी।