दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर आने वाली 100 से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से पहुंचीं। वहीं, दिल्ली से लगभग 40 रेलगाड़ियां देरी से रवाना हुईं। उधर, बुधवार सुबह दिल्ली में एक बार फिर घना कोहरा देखने को मिला।
कोहरा मंगलवार रात से ही बढ़ने लगा था। इसके चलते मंगलवार रात 930 बजे से लेकर बुधवार सुबह 9 बजे तक दिल्ली आ रहे छह विमानों को डाइवर्ट करना पड़ा।
दिल्ली एयरपोर्ट से 188 विमानों ने बुधवार को देरी से उड़ान भरी। इनमें 28 अंतरराष्ट्रीय और160 घरेलू उड़ानें थीं।