नीट पेपर लीक मामले का तार बिहार के नालंदा से जुड़ गया है. इस मामले की जांच में जुटी आर्थिक अपराध इकाई की टीम को परीक्षा माफिया संजीव मुखिया की तलाश है जो फरार है.
दरअसल नीट पेपर लीक मामले में अब तक बिहार में 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. शक है कि उसमें से कई संजीव मुखिया से जुड़े हुए हैं. संजीव मुखिया नीट परीक्षा के बाद से फरार है. वह सॉल्वर गैंग का सदस्य रह चुका है. बीते 20 वर्षों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामलों में उसका नाम आया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. जेल भी जा चुका है.
संजीव मुखिया की मां ने क्या कहा?
संजीव मुखिया की मां जशोदा देवी ने कहा कि मेरे बेटा संजीव मुखिया परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले में जेल गया था, लेकिन अब पेपर लीक नहीं करता है. नीट पेपर लीक मामले में पुलिस जानबूझकर मेरे बेटे का नाम दे दी है. आज कल मेरा बेटा कहां है मुझे नहीं पता. आज कल कोई बेटा अपनी मां को बताकर थोड़ी जाता है. मेरा पोता डॉ. शिव उज्जैन गया था. वहीं से उसको पुलिस उठा ली यह कहकर कि उसने पेपर लीक किया है.