क्या मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि..
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या- 2719
दिनांक 19 दिसम्बर, 2023 के लिए प्रश्न
डेयरियों की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता
2719. श्री महाबली सिंह:
क्या मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार का देश में डेयरियों की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु कोई योजना बनाने का विचार है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(ग) विगत तीन वर्षों के दौरान बिहार में कितने डेयरी उद्योगों को वित्तीय सहायता दी गई है; और
(घ) बिहार में ऐसे कितने डेयरी उद्योगों को उक्त वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है?
उत्तर
मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री
(श्री परशोत्तम रूपाला)
(क) और (ख) देश में डेयरियों को वित्तीय सहायता देने के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग निम्नलिखित योजनाएं कार्यान्वित कर रहा है:
(i) राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (एनपीडीडी)
(ii) डेयरी प्रसंस्करण और अवसंरचना विकास निधि (डीआईडीएफ)
(iii) डेयरी कार्यकलापों में लगी डेयरी सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों को सहायता (एसडीसीएफपीओ)
(iv) पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ)
क्या मत्स्यपालन, … https://t.co/kSdCQQWTMn pic.twitter.com/cgCXzjxTQt
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 19, 2023
(ग) और (घ) राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम तथा डेयरी प्रसंस्करण और अवसंरचना विकास निधि नामक योजना के तहत, पिछले तीन वर्षों के दौरान बिहार में 15 परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए सहायता उपलब्ध कराई गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.