NationalBhaktiDharmTrending

क्या है 20 जनवरी 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Google news

हिंदू पंचांग के अनुसार आज का दिन कितना शुभ है और कब राहुकाल का समय होगा जिस बीच आपको किसी भी तरह के शुभ कार्य करने से बचना है आइए जानते हैं।

आज का पंचांग – 20 जनवरी 2024 शनिवार पौष शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज कृत्तिका नक्षत्र है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज का दिन कैसा रहने वाला है. अभिजीत मुहूर्त क्या है और आज अगर आप शुभ और अशुभ मुहूर्त के अलावा राहु काल के समय को भी ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करेंगे तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी. आप अगर कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या किसी बिज़नेस डील के लिए जा रहे हैं तो भी आपको अस दिशा में यात्रा करने से आपको बचना चाहिए ये भी जानकारी आपको दे रहे हैं. कहते हैं अगर कोई शुभ कार्य करना हो तो उसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. शादी के साय भी हैंशुभ समय से बचना चाहिए. क्योंकि इस दौरान किया गया कोई भी कार्य आसानी से सफल नहीं होता उसमें कोई ना कोई अड़चन जरूर आती है. इसके अलावा आज सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का समय क्या रहने वाला है और चंद्रोदय का समय क्या है ये भी आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बता रहे हैं।

आज का पंचांग

तिथि- दशमी – 19:28:46 तक

नक्षत्र- कृत्तिका – 27:09:48 तक

करण- तैतिल – 07:38:04 तक, गर – 19:28:46 तक

पक्ष- शुक्ल

योग- शुभ – 11:05:26 तक

वार- शनिवार

दिशा शूल – पूर्व

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत12:11:01 से 12:53:25 तक

इस समय गलती से भी ना करें कोई शुभ काम – अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त- 07:14:18 से 07:56:42 तक, 07:56:42 से 08:39:05 तक

कुलिक- 07:56:42 से 08:39:05 तक

कंटक- 12:11:01 से 12:53:25 तक

राहु काल- 09:53:16 से 11:12:44 तक

कालवेला / अर्द्धयाम- 13:35:48 से 14:18:11 तक

यमघण्ट- 15:00:34 से 15:42:58 तक

यमगण्ड- 13:51:42 से 15:11:10 तक

गुलिक काल- 07:14:18 से 08:33:47 तक

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएं

सूर्योदय- 07:14:18

सूर्यास्त- 17:50:07

चन्द्र राशि- मेष – 08:53:21 तक

चन्द्रोदय- 13:07:00

चन्द्रास्त- 27:25:00

ऋतु- शिशिर

तो आप आज अपने सभी कार्य पंचांग को ध्यान में रखकर करें. अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं तो पंचांग में बताए गए शुभ और अशुभ समय पर आपको जरूर विचार करना चाहिए।

 

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण