विंबलडन 2024 का आगाज पूरे जोश के साथ हुआ। इस ग्रैंड स्लैम इवेंट में टेनिस मैचों के दौरान विश्व प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं। खास बात यह रही कि क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर विंबलडन का लुत्फ उठाने लंदन पहुंचे। सचिन पत्नी अंजली के साथ सेंटर कोर्ट में मौजूद रहे।
सचिन तेंदुलकर को सेंटर कोर्ट में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर स्वागत किया। उन्होंने बेज रंग का सूट पहना हुआ था और दर्शकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किए जाने के बाद उन्हें हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सचिन के अलावा बेन स्टोक्स और जो रूट पर भी वहां मौजूद थे।
रोजर फेडरर से की मुलाकात
वहां रोजर फेडरर भी मौजूद थे और बाद में दोनों को एक साथ देखा गया। विंबलडन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की। एक्स हैंडल पर, विंबलडन ने इस जोड़ी की एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन भी दिया, ‘आप कभी नहीं जानते कि आप विंबलडन में किससे टकराएंगे।’
सचिन के सम्मान में बजी तालियां
यही नहीं विम्बलडन ने एक्स पर डाले वीडियो के साथ लिखा, ‘सेंटर कोर्ट पर फिर आपका स्वागत है सचिन, सेंटर कोर्ट पर प्रेजेंटर ने भी तेंदुलकर का स्वागत करते हुए कहा, ‘हमारे बीच भारत के महान क्रिकेटर, वर्ल्ड कप विजेता और क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लीजैंड हैं सचिन तेंदुलकर का स्वागत कीजिए।’