HealthCricketNational

क्रिकेट खेलते खिलाड़ी की मौत, हार्ट अटैक से 25 साल के युवक की गई जान

घटना गुना जिले के बमोरी के फतेहगढ़ कस्बे की है।क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में मृतक दीपक की टीम की बेटिंग चल रही थी, अगले बैटसमैन के रूप में तैयार दीपक खांडेकर बैटिंग का इंतजार कर रहा था,उसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह ड्रेसिंग रूम में गिर पड़ा।

कहते है मौत किसी का इंतजार नहीं करती, जब और जहां उसे आनी होती है आ ही जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश में है.जहां क्रिकेट खेल रहे एक खिलाड़ी की पिच पर ही मौत हो गई.  दीपक नाम के खिलाड़ी अपनी बैटिंग का इंतजार कर रहा था. उसे क्या पता कि मौत उसका इंतजार कर रही है. जैसे ही वह बैटिंग करने के लिए ड्रेसिंग रूम से पिच पर जाने ही वाला था कि उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह ड्रेसिंग रूम में ही गिर गया. आनन फानन में वहां मौजूद खिलाड़ियों ने उसे उठाया. जब तक उसे अस्पताल ले जाते तबतक उसकी मौत हो गई. 25 साल के दीपक पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त था।

घटना गुना जिले के बमोरी के फतेहगढ़ कस्बे की है. क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में मृतक दीपक की टीम की बेटिंग चल रही थी, अगले बैटसमैन के रूप में तैयार दीपक खांडेकर बैटिंग का इंतजार कर रहा था, कब खिलाड़ी आउट हो मैं पिच पर जाकर बैटिंग करू, लेकिन किस को क्या पता था कि अगले पल क्या होने वाला है. ड्रेसिंग रूम में बैठा दीपक अपनी ही टीम के पिच पर खेल रहे दूसरे खिलाड़ी के आउट होने का इंतजार कर रहा था उसे क्या पता वो स्वयं ही अपनी जिंदगी से आउट हो जाएगा. पलक झपकते ही अचानक सीने में दर्द हुआ और मौत के मुंह में चला गया. वहां बैठे खिलाड़ी कुछ समझ पाते उससे पहले ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई. तुरंत  उसे वाहन में रख कर नजदीक फतेहगढ़ अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महज दो माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. रामपुर मोहालपुर कॉलोनी का रहने वाला दीपक एक निजी कंपनी में काम करता था, पिता कृषक हैं. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. परिवार समेत पूरा गांव सदमे में है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास